Pages

ब्लोग में लेख पोस्ट करना

मेरे पिछ्ले तीनों लेखों में मैने आपको ब्लोग तैयार करना बता दिया है। अब अगर आपने मेरे तीनो लेख पड लिये है तो आपका ब्लोग पूर्ण रूप से तैयार है।
और अब बारी है लिखने की,तो अब आप अपने खाते में login किजिये और create new post पर क्लिक किजिये,अब आपके सामने एक नयी window खुलेगी जिसमे आप अपना लेख लिख सकते है और लिखने के बाद publish पर क्लिक किजिये। आपका लेख झंट से publish हो जायेगा।अगली पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की कैसे अच्छी पोस्ट तैयार की जाये।

ब्लोग को design करना व templet बदलना

अब आपको ब्लोग को design करना है।इसके लिये आपको अपने खाते में लोगिन करना होगा।इसके बाद आपको ब्लोगर के homepage पर बायीं ओर एक templet option दिखायी पङेगा।उस पर क्लिक करे जिससे आपके सामने आपके ब्लोग का templet आ जायेगा।इसके निचे दो option दिये हुये होगे
जिन पर क्लिक करके आप html और simple design तैयार कर सकते है।ये प्रक्रिया बहुत ही सरल है।
वैसे आपके लिये कुछ themes निचे दि जा रही ज़िन्हें आप आसानी से download कर अपने ब्लोग पर upload कर सकते है-

1 colume templet - Download

2 colume templet - Download

3 colume templet - Download

4 colume templet - Download

downloaded Templet ब्लोग पर upload करना
जो templet आप download करेगें वो एक zip file में होगी download करने के बाद सबसे पहले इसे extract कर लेगें
अब अपने ब्लोग के homepage में templet पर क्लिक करे,अब आपको दायीं तरफ़ कोने में backup लिखा हुआ दिखायी देगा उस पर क्लिक करे अब आपके
सामने जो नयी window खुलेगी उसमें browse पर क्लिक करे और इसके बाद उसमें जो zip file आपने extract कि थी उस folder में एक xml
file है।उस file को upload कर दिजिये बस हो गया आपका काम ।

ब्लोगर पर ब्लोगिन्ग कि शुरुआत

ब्लोगर पर ब्लोगिन्ग कि शुरुआत करने के लिये पहले आप अपना खाता gmail पर बनाये।इसके लिये आप अपने ब्राउजर में जाकर gmail खोलें और दाहिनी ओर लाल अक्षरो में लिखे हुये create new account पर क्लिक करे और सारी सूचनाऐँ सही सही भरे। अब Finish पर क्लिक करे आपका gmail खाता अब तैयार है।
अब ब्लोगर पर जाये
इसमें gmail id व password से login करे
इससे आपके सामने ब्लोगर का Home Page खुलेगा उसमें बायी ओर दिखेगा Create New Blog उस पर क्लिक करे,आपके सामने नयी Window खुलेगी जिसमें आप अपने ब्लोग का Title भरे और इसके बाद ब्लोग का URL भरे और Theme चुनें और Done पर क्लिक करे। आपका ब्लोग अब तैयार है।

ब्लोगिग मै ध्यान देने योग्य तीन बातें

ब्लोग मैं आपका स्वागत है,मै ईस ब्लोग के माध्यम से आपके साथ कम्प्यूटर व

इन्टरनेट कि बहुत सारी जानकारियाँ साझा करुँगा.
जैसा कि आप सभी जानते है आजकल हर कोई इन्टरनेट पर अपना ब्लोग लिख रहा है
चाहे वह कोई नेता हो या फ़िर फ़िल्म अभिनेता या फ़िर मेरी तरह कोई आम आदमी.
हर व्यक्ति अपनी बातें ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाना चाहता है

अब मै आपको बोर ना करते हुये इस जानकारियों के खजाने कि शुरुआत करता हूँ.
किसी भी को शुरु करने से पहले तीन बातें ध्यान देने योग्य है-

1-विषय का चुनाव-ब्लोग के लिये प्लेटफार्म कोई भी हो लेकिन विषय का चुनाव सबसे
  महत्वपूर्ण है.आप ब्लोग के लिये उसी विषय का चयन किजिये जिसमें आपकी रुचि
  हो वरना आप ब्लोगिग के मैदान मै ज्यादा दिन तक टिक नही पायेगें.इसलिये विषय
  हमेशा ही अपनी पसन्द का चुनना चाहिये.
2-भाषा का चुनाव-जिस भाषा का ज्ञान अच्छा हो उसी भाषा का चुनाव आप करे चाहे 

   वो अग्रेंजी ,हिन्दी ,पँजाबी  कोई भी भाषा हो आप आजकल
   विभ्भिन साफ्टवेयरो कि मदद से आसानी से कम्प्यूटर में लिख सकते है
3-ब्लोगिन्ग प्लेटफ़ॉर्म - वैसे तो इन्टरनेट पर ब्लोगिन्ग के लिये कई
    प्लेटफ़ॉर्म  उपलब्ध है। जैसे ब्लोगर,वर्डप्रेस इत्यादि।लेकिन नये ब्लोगरो के लिये 

   सबसे सरल प्लेटफ़ॉर्म ब्लोगर उपलब्ध है।जिस पर जाकर आप अपना खाता बना सकते है।